महाराष्ट्र स्कॉलरशिप परीक्षा 2025-26 में बड़े बदलाव: अब कक्षा 4 और 7 से होगा आयोजन

Maharashtra government changes scholarship exam structure: महाराष्ट्र सरकार ने शिक्षा-क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण बदलाव की घोषणा की है। राज्य में चल रही स्कॉलरशिप-परीक्षा की संरचना को 2025 26 शैक्षणिक वर्ष से नया रूप दिया है। अब यह परीक्षा कक्षा 4 और कक्षा 7 के विद्यार्थियों के लिए आयोजित होगी|

महाराष्ट्र सरकार ने छात्रवृत्ति परीक्षा की संरचना में बहुत बड़ा बदलाव किया है जो परीक्षा पहले कक्षा 5 तथा कक्षा 8 तक के विद्यार्थियों के लिए होती थी अब वह कक्षा 4 और कक्षा 7 की विद्यार्थी के नियोजित की जाएगी।

यह कदम केवल कक्षा-संख्या बदलने का नहीं बल्कि छात्रों की भागीदारी बढ़ाने, समय से पहले प्रतिभाओं की पहचान करने और शिक्षा-प्रोत्साहन को और प्रभावी बनाने की दिशा में उठाया गया है।

बदलाव के कारण

  • 2015 में जब यह परीक्षा कक्षा 5 व कक्षा 8 में ले जाई गई थी, तब से छात्रों की भागीदारी में गिरावट देखी गई।
  • प्रारंभ-स्तर पर प्रतिभाओं को जल्द पहचान कर उन्हें प्रोत्साहन देना — यानी कक्षा 4 स्तर पर परीक्षा रखने का विचार इसलिए।
  • शिक्षा प्रोत्साहन की राशि को बढ़ाकर इसे छात्रों में अभिभावकों के लिए और आकर्षक व लाभप्रद बनाया गया|

कक्षा 4 की परीक्षा हेतु विद्यार्थी की अधिकतम आयु 10 वर्ष (विकलांगों के लिए 14 वर्ष) तथा कक्षा 7 की परीक्षा हेतु विद्यार्थी की अधिकतम आयु 13 वर्ष (विकलांगों के लिए 17 वर्ष) रखी गई है। सामान्य छात्रों के लिए परीक्षा शुल्क ₹200 तथा अनुसूचित जाति-जनजाति और विकलांगों के लिए परीक्षा शुल्क ₹125 निर्धारित किया गया है।

Scroll to Top